नन्हे मेहमान को गोद में खिलाएगा करोड़पति यूट्यूबर, दूसरी बार बनेगा पिता, बोला- परिवार में...

27 Aug 2025

Photo: Instagram @arun_mashettey

यूट्यूबर और गेमर अरुण महाशेट्टी जल्द ही दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पत्नी मालक का एक वीडियो शेयर किया है. 

अरुण बनेंगे पापा

Photo: Instagram @arun_mashettey

मालक उस वीडियो में अपना बेबी बंप थामे नजर आ रही हैं. साथ में बेटी है. अरुण भी पत्नी पर प्यार लुटाते ही दिख रहे हैं. 

Photo: Instagram @arun_mashettey

वीडियो शेयर करते हुए अरुण ने कैप्शन में लिखा है कि ये मेरा परिवार है. फैन्स का कहना है कि परिवार अब बड़ा होने वाला है.

Photo: Instagram @arun_mashettey

अरुण भी नन्हे मेहमान को गोद में खिलाने को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वो शादी के 4 साल बाद दूसरी बार पिता बनेंगे.

Photo: Instagram @arun_mashettey

बता दें कि अरुण, रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में आए थे. सलमान खान ने ही इस शो को होस्ट किया था. इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. 

Photo: Instagram @arun_mashettey

अरुण टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आए थे. फिनाले तक पहुंचे ते. जबकि विक्की जैन शो से बीच में ही बाहर हो गए थे. 

Photo: Instagram @arun_mashettey

अरुण का गेम कुछ खास तो नहीं था. तब भी अपने फैन्स के दम पर वो फिनाले तक पहुंचे थे. इस बात के लिए अरुण अपने फैन्स के शुक्र गुजार रहे. 

Photo: Instagram @arun_mashettey