TV पर विक्की के गंजेपन का यूट्यूबर ने उड़ाया मजाक, भड़की अंकिता बोलीं- बॉडीशेम नहीं...

10 DEC 2023

Credit: Ankita Lokhande

बिग बॉस में धमाकेदार वीकेंड के बाद अब विक्की जैन और यूट्यूबर अरुण महाशेट्टी एक दूसरे संग भिड़ते दिखेंगे.

अरुण ने विक्की का उड़ाया मजाक

सना रईस खान के घर से बेघर होने के बाद अरुण ने विक्की पर तंज कसते हुए कहा- मंडली कमजोर पड़ने लगी है ना? क्योंकि सना, विककी की दोस्त थीं.

इसपर विक्की ने जवाब दिया- ऐसा कुछ नहीं है. सलमान भाई ने जो 5 नाम लिए हैं, वो शो में दिख रहे हैं. लेकिन उन 5 नामों में अरुण का नाम नहीं था. ऐसे में वो विक्की की बात पर बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं दिख रहा हूं या नहीं.

दोनों के बीच की लड़ाई आगे बढ़ती रही. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरुण, विक्की से फ्लोर साफ करने को कहते हैं. 

लेकिन विक्की साफ मना कर देते हैं. ऐसे में अरुण, विक्की को पतलू कहने लगते हैं. अरुण की बातों पर विक्की भी जवाब देते हैं- अरे चुगली, अकेले खेलने से पहले सो रहा था.

प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि विक्की अपने दोस्त अभिषेक से कैप मांगते हैं. ये देखकर अरुण उनपर तंज कसने लगते हैं. 

अरुण कहते हैं- स्पेशल सर्विस के लिए टाइम आ गया क्या? बता दें कि इस स्टेटमेंट से अरुण, विक्की के गंजेपन और नकली बाल लगाने पर इनडायरेक्टली उनका मजाक उड़ाते हैं. 

नेशनल टीवी पर अपने पति का मजाक उड़ता देखकर अंकिता भी चुप नहीं रहतीं. वो अरुण पर भड़कते हुए कहती हैं- तुम लड़ाई करो...लेकिन किसी को बॉडीशेम नहीं करो. 

लेकिन अरुण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. वो अंकिता से कहते हैं- मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या सोचती हो.

अब अरुण और विक्की के बीच छिड़ी ये जुबानी जंग क्या मोड़ लेती है? ये देखने वाली बात होगी.