Source: Instagram
2 March 2023
एक्टर की पहली पत्नी ने पैदा होने से पहले खोए जुड़वा बच्चे? दूसरी बीवी ने बताया सच
अरमान की पत्नियों को आया गुस्सा
यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने एक शॉकिंग न्यूज शेयर की है. अपने व्लॉग में पायल-कृतिका बेहद गुस्से में दिखीं.
पायल-कृतिका प्रेग्नेंट हैं. जल्द उनकी डिलीवरी होने वाली है. मगर इससे पहले किसी ने यूट्यूब पर पायल की डिलीवरी को लेकर फेक न्यूज चला दी.
चैनल ने फेक न्यूज में पायल के बच्चों की पैदा होते ही मौत की खबर चलाई. जब पायल-कृतिका ने ये न्यूज देखी वो शॉक्ड हो गईं.
पायल कहती हैं- किसी ने बहुत बुरी न्यूज डाली है, मुझे उसपर बहुत गुस्सा आ रहा. बताया है पायल के दोनों बच्चे हुए लेकिन अब नहीं रहे.
''जो बच्चे अभी आए भी नहीं हैं उसे मार रहे हैं. लोग चंद पैसों के लिए किसी को मार भी सकते हैं. ये देखकर मेरा मूड खराब हो गया.''
कृतिका ने बताया कि उन्होंने भी ये फेक न्यूज देखी. पर पायल को नहीं बताया. कृतिका ने इस वीडियो को चाइल्ड अब्यूज बताकर रिपोर्ट किया है.
Video Credit: Instant Bollywood
वीडियो में कृतिका ने कहा- भगवान से डरो. किसी के बारे में इतना गलत नहीं लिखो. यूजर्स ये वीडियो देख पायल को पॉजिटिव रहने को कह रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
फैंस ने पायल को सपोर्ट किया है. यूजर्स पायल और कृतिका के नन्हें बच्चों के इंतजार में हैं. सभी ने उन्हें गुड विशेज भेजी हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
पायल दूसरी बार मां बन रही हैं. उनका एक बेटा है. उसे प्यार से घर पर चीकू बुलाते हैं. अरमान जल्द 3 और बच्चों के पिता बनेंगे.
Video Credit: Instant Bollywood