5 MAR 2025
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने रो-रोकर सोशल मीडिया पर यूजर्स से गुहार लगाई है कि कोई भी उनके बच्चों को कुछ बुरा न कहे.
दरअसल, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका का बेटा जैद कई दिनों से बीमार चल रहा है, टेस्ट कराने पर पता चला कि उसकी ग्रोथ रुक गई है.
व्लॉग शेयर कर कृतिका ने बताया कि जब ये 19 महीने का था तब मैंने इसका टेस्ट कराया था, तब सब ठीक था लेकिन अब इसे रिकेट्स डायग्नोज हुआ है.
रोपोर्ट में लिखा है कि जैद की ग्रोथ में कमी हो रही है, उसके इम्प्रेशन्स में रिकेट्स आया है. उसके राइट साइड से ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है.
जैद के बारे में बात करते हुए कृतिका रो पड़ीं और बोलीं- समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं, बच्चे की तबीयत ही नहीं ठीक हो रही है.
आप लोग इतने गंदे कमेंट्स करते हो कि दिमाग में वही सारी चीजें चलती हैं. डॉक्टर ने जिस बात का डर जताया था वही निकला.
इसके बाद पायल ने रोते हुए कहा कि थोड़े दिन पहले एक ने लिखा था आपके कर्मों की सजा बच्चे को मिल रही है. आप लोग हमें लाख बद्दुआएं दे दो, पर बच्चों को क्यों बोलते हो?
देखो, कहते हैं न कि बद्दुआ पत्थर को भी तोड़ देती है, मैं मानती हूं कि ये बात बिल्कुल सही है. प्लीज हमारे बच्चों को कुछ मत कहा करो. अगर अच्छे लगते हैं तो प्यार दो बद्दुआ मत दो.
हमें जो कहना है कह दो, मैं तो वैसे भी बीमार रहती हूं, अरमान-कृतिका को दे दो बद्दुआ, पर हमारे बच्चों को कुछ मत कहो.
बता दें, यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं- पायल और कृतिका मलिक. जैद कृतिका का बेटा है. तो पायल से अरमान को तीन बच्चे हैं- चिरायु, तुबा और अयान.