13 Jan 2023

पति से ज्यादा सौतन से प्यार, एक्टर की दोनों पत्नियों में बहनों जैसा रिश्ता

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी मैरिड लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं. उनकी दो पत्नियां हैं.

फिलहाल उनकी दोनों बीवियां प्रेग्नेंट हैं. कृतिका और पायल मलिक एक दूसरे की सौतन बनने से पहले सहेलियां थीं.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूबर को दोनों पत्नियों में बहनों जैसा रिश्ता है.

ये बात हजम नहीं होती पर सच है. पायल और कृतिका के बीच एक दूसरे के लिए बेशुमार प्यार है.

ऐसा शायद इसलिए भी है क्योंकि सौतन बनने से पहले वे दोनों दोस्त थीं. एक-दूसरे को पहले से जानती थीं.

अरमान की पहले पायल संग शादी हुई थी. फिर कृतिका से मिलने के बाद अरमान को उनसे भी प्यार हो गया.

शुरूआत में पायल को अरमान-कृतिका का रिश्ता जानकर झटका लगा. मगर फिर तीनों एक हो गए.

पायल ने समाज की परवाह किए बिना दोनों को अपनाया. आज देखिए तीनों हैप्पली साथ रहते हैं.

पायल और कृतिका के बॉन्ड को कई लोग फेक बोलते हैं. उनका रिश्ता लोगों को हैरान करता है. पर उनके बीच सच में प्यार है.

दोनों एक दूसरे की काफी परवाह भी करती हैं. वीडियोज में उनका खूबसूरत बॉन्ड देखा जा सकता है.

एक वीडियो में उन्होंने कहा था कभी कभी उन्हें लगता है उनकी शादी अरमान मलिक से नहीं, बल्कि एक-दूसरे से हुई है.