यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल प्रेग्नेंसी में बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचीं.
डेढ़ महीने बाद पायल की डिलीवरी होने वाली है. मगर उससे पहले वे और उनका बच्चा मिसहैपनिंग से बाल-बाल बचे.
हुआ यूं था कि किचन में पूड़िया बनाने के बाद पायल तेल की कढ़ाई के ऊपर सब्जी की कढ़ाई रख रही थीं.
तभी सब्जी की कढ़ाई नीचे गिरी. तेल की कढ़ाई में रखे गरम तेल के छींटे पायल के पैर में जा गिरे.
इस हादसे में पायल जलने से बाल बाल बची हैं. पायल के साथ ऐसा ही हादसा उनकी पहली प्रेग्नेंसी में भी हुआ था.
उस दौरान पायल का हाथ जल गया था. इस हादसे को देख कृतिका डर गई हैं.
पायल और कृतिका गनीमत मान रही हैं कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ.
कृतिका ने पायल को अगली बार से किचन में पूड़िया ना बनाने की सख्त हिदायत दी है.
पायल-कृतिका का ये व्लॉग देखकर फैंस भी परेशान हो गए हैं. उन्होंने पायल को अपना ध्यान रखने की सलाह दी है.