05 Apr, 2023 Source - Instagram

डिलीवरी से पहले यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुईं एडमिट

मां बनीं कृतिका मलिक?

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियां प्रेग्नेंट हैं. कृतिका मलिक और पायल मलिक की किसी भी वक्त डिलीवरी हो सकती है.


डिलीवरी से पहले अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. 


फैंस को जैसे ही पता चला कि कृतिका अस्पताल में एडमिट हो गई हैं, उनके चाहने वाले फौरन वहां उनसे मिलने पहुंच गए. 


हालांकि, हॉस्पिटल स्टाफ ने फैंस को अंदर जाने की परमिशन नहीं दी. खैर, टेंशन वाली बात नहीं है कृतिका ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गई हैं. 


घर पहुंचते ही अरमान मलिक की सास ने बेटी कृतिका का हालचाल लेने के लिए फोन किया. सास की आवाज सुनते ही अरमान मलिक के दिमाग में एक प्रैंक आया.


अरमान मलिक ने इस मजाक में अपनी दोनों बीवियों कृतिका और पायल को भी शामिल कर लिया. इसके बाद वो अपनी सास से कहते हैं कि कृतिका ने बेटी को जन्म दिया है. 


कृतिका की मम्मी दामाद की बात पर भरोसा करके उनकी बात को सच मान लेती हैं. वो कृतिका से कहती हैं कि मुझे रोना आ रहा है. 


अरमान मलिक की मस्ती देखकर पायल ने ये भी कहा कि उन्हें इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए. 


 ये पहला मौका नहीं है जब अरमान मलिक ने फैमिली के साथ इस तरह का प्रैंक किया है. वो अकसर ही अपने प्रैंक वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं.