पांचवीं बार पिता बनना चाहता है यूट्यूबर, पहली पत्नी के आगे रखी शर्त, VIDEO

12 Feb 2025

Credit: Armaan Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इनकी दो पत्नियां हैं- पायल मलिक और कृतिका मलिक. दोनों से 4 बच्चे हैं. 

वीडियो हो रहा वायरल

अरमान ने कुछ दिनों पहले अपनी पहली पत्नी पायल का एक वीडियो शेयर किया था. जो जिम में वर्कआउट के दौरान का था. 

पायल ने वही वीडियो दिखाते हुए फैन्स को बताया कि अरमान, उनसे फिर से शादी करना चाहते हैं. साथ में बेबी भी चाहते हैं. 

पायल ने कहा- आप लोग मुझे जो बोलते हो, उससे मुझे तो कोई फर्क नहीं पड़ता. पर कल अरमान जी ने मुझे ये वीडियो देखकर बोला कि पायल तू इसमें बहुत सुंदर लग रही है. 

"इतनी सुंदर लग रही है कि मेरा मन कर रहा है कि मैं एक बार फिर से तेरे से शादी कर लूं. और फिर से एक बेबी प्लान करें."

"मेरी तो शादी हो चुकी है, लेकिन अरमान जी का मन है तो क्या कर सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ मजाक की बात है. हम लोग आपस में ऐसे ही बहुत खुश हैं."