कभी सुसाइड करने वाला था यूट्यूबर, दो पत्नियों ने पलटी किस्मत, अब बिग बॉस से लूटेंगे वाहवाही?

5 Oct 2023

Credit: अरमान मलिक इंस्टाग्राम

फैंस बिग बॉस 17 को लेकर एक्साइटेड बने हुए हैं. इस सीजन की थीम कपल V/s सिंगल है, जिसमें टीवी और यूट्यूब के बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. 

बिग बॉस में आएंगे अरमान 

इस बीच सोशल मीडया पर यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर भी बज बना हुआ है. कहा जा रहा है कि अरमान अपनी पहली वाइफ पायल मलिक के साथ शो में एंट्री ले सकते हैं. 

यूट्यूबर बिग बॉस हाउस में अपनी वाइफ के साथ आएं उससे पहले एक नजर उनके स्ट्रगल पर डाल लेते हैं. 

अरमान ने टिकटॉक के जरिए शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू किया था. टिकटॉक बैन हुआ तो वो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गए. 

एक व्लॉग के जरिए अरमान ने बताया था कि उनकी लाइफ में ऐसा भी वक्त था, जब वो पाई-पाई को मोहताज थे.

उनकी पहली शादी पायल से हुई थी. कृतिका, पायल की बहुत अच्छी दोस्त थी, जो उनके घर आया-जाया करती थी. 

अरमान पहली बार कृतिका से घर पर ही मिले थे. दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. यूट्यूबर ने पायल की मर्जी से कृतिका संग दूसरी शादी कर ली. 

पर दूसरी शादी के बाद उनकी जिंदगी में तूफान सा आ गया. चीजें बिगड़ीं वो सुसाइड करने की सोचते थे. पर तभी उनकी दोनों पत्नियों ने उनका साथ दिया और यूट्यूब वीडियोज बनाने शुरू किए. 

आज मलिक फैमिली सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी है. सलमान खान के शो पर इन्हें साथ देखना दिलचस्प होने वाला है.

बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, देखने के लिए रेडी हैं ना?