12 March 2023 PC: Instagram

2 बीवियों की लड़ाई, पहली पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन से दूसरी को हुई जलन, एक्टर के घर में हंगामा

एक्टर की पत्नियों के बीच हुई लड़ाई

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की दो बीवियां हैं. अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों संग एक ही घर में रहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अक्सर आपस में लड़ती-झगड़ती दिखाई देती हैं. 

अब एक्टर की दोनों पत्नियों के बीच एक बार फिर क्लैश हो गया है. दरअसल, अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी पायल का बर्थडे धूमधाम से रिजॉर्ट में सेलिब्रेट किया. 

पहली पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन पर दूसरी पत्नी एक्टर से कहती है- अगर इसका बर्थडे रिजॉर्ट में मनेगा तो मैं भी रिजॉर्ट में ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करूंगी. 

कृतिका की बात पर पहली पत्नी पायल ने कहा- 2020 में इतनी धूमधाम से तेरा बर्थडे सेलिब्रेट हुआ था. 100-150 लोगों का खर्चा उठाया था.

पायल आगे कृतिका से कहती हैं- तुझे गोल्ड का कड़ा दिया था. इसपर कृतिका कहती हैं- तुझे भी तो गाड़ी गिफ्ट में मिली, स्कूटी मिली उसका क्या?

पहली पत्नी का धूमधाम से बर्थडे मनाने और महंगे गिफ्ट्स देने पर एक्टर की दूसरी पत्नी उनपर भड़क जाती है. 

कृतिका गुस्से से कहती हैं- अगर पायल का बर्थडे मनेगा तो मेरा बर्थडे भी मनेगा.

 वैसे पायल और अरमान मलिक कृतिका को टीज कर रहे हैं. तीनों की बॉन्डिंग और खट्टी मीठी नोकझोंक को फैंस पसंद कर रहे हैं.