करोड़ों की मालकिन है एक्ट्रेस, अब सड़क पर बेच रही फूल, ऐसी हुई लाइफ!

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

24  जून 2023

यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक और कृतिका मलिका उन्हीं की तरह काफी फेमस हैं. कृतिका और पायल का अपना यूट्यूब चैनल है. व्लॉगिंग के साथ-साथ दोनों कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. 

सड़क पर फूल बेच रही एक्ट्रेस

अरमान मलिक एक आलीशान लाइफ जीते हैं. कृतिका और पायल को भी किसी चीज की कमी नहीं है. कुछ समय पहले दोनों की डिलीवरी हुई. 

वहीं अब अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में दोनों का बुरा हाल नजर आ रहा है. 

एक तरफ जहां कृतिका ब्लू साड़ी में हैं. वहीं पायल ने ग्रीन साड़ी पहनी हुई है. बिखरे बाल, गंदा चेहरा और चेहरे पर मुस्कान लिए दोनों एक्ट्रेस सड़क पर फूल बेच रही हैं.

लग्जरी लाइफ जीने वाली पायल और कृतिका को ऐसी हालत में देख कर इनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा, आपकी ऐसी कंडीशन कैसे हुई. 

वहीं कुछ लोग ये कयास लगा रहे हैं कि इन्होंने अरमान मलिक को छोड़ दिया है. इसलिए अब इनकी इतनी बुरी हालत हो गई है. 

आप कुछ सोचें. इससे पहले बता दें कि घबराने वाली बात नहीं. कृतिका और पायल बिल्कुल ठीक हैं, उन्होंने फैंस के साथ एक प्रैंक किया था. 

अरमान मलिक ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पायल और कृतिका ने फैंस के साथ प्रैंक किया है. यानी उनका सड़क पर फूल बेचना बस मजाक था. 

वैसे इतना खतरनाक मजाक करने के लिए कृतिका और पायल की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी.