एकसाथ प्रेग्नेंट हुईं यूट्यूबर की दोनों पत्नियां? प्रेग्नेंसी किट संग वीडियो वायरल, जानें सच

21 Aug 2025

PHOTO: Instagram @armaan__malik9

यूट्यूबर अरमान मलिक के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं. अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक तीसरी बार मां बनने वाली हैं.

एकसाथ प्रेग्नेंट हुईं कृतिका-पायल?

PHOTO: Instagram @armaan__malik9

मलिक परिवार ने पायल की प्रेग्नेंसी कंफर्म की है. यूट्यूबर के घर खुशियों का माहौल है. इस बीच सोशल मीडिया पर अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक का वीडियो वायरल हो रहा है.

PHOTO: Instagram @armaan__malik9

वीडियो में कृतिका हाथ में प्रेग्नेंसी किट लिए दिख रही हैं. कृतिका किट दिखाते हुए बता रही हैं कि उनकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

PHOTO: Instagram @armaan__malik9

कृतिका का वीडियो देखने के बाद कहा जाने लगा कि एक बार फिर वो और पायल साथ में प्रेग्नेंट हो गई हैं. कृतिका दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

PHOTO: Instagram @armaan__malik9

हालांकि, ये सच नहीं है. कृतिका मलिक का ये वीडियो पुराना है. ये वीडियो उन्होंने कुछ महीनों पहले पोस्ट किया था, जिसमें वो घरवालों संग प्रेग्नेंसी का प्रैंक करती दिखी थीं. 

PHOTO: Instagram @payalmalikk79

यानी कतिका प्रेग्नेंट नहीं हैं और उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर जो खबरें उड़ रही हैं, वो महज अफवाह है.

PHOTO: Instagram @armaan__malik9

बता दें कि अरमान मलिक फेमस यूट्यूबर हैं, जो अपनी दो शादियों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं.

PHOTO: Instagram @armaan__malik9