Source: Instagram 19 Feb 2023

चाय पर भिड़ीं यूट्यूबर की 2 प्रेग्नेंट पत्नियां, सौतनों की हुई लड़ाई, क्यों भड़के लोग?

आपस में भिड़ीं यूट्यूबर की पत्नियां

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं और दोनों ही प्रेग्नेंट हैं, ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. 

अरमान मलिक की पत्नियां कृतिका और पायल मलिक आए दिन एक दूसरे से लड़ती हुई नजर आती हैं. 

अब कृतिका और पायल दोनों एक कप चाय बनाने को लेकर आपस में भिड़ गई हैं. 

वीडियो में देख सकते हैं कि कृतिका काफी थक जाती हैं वो पायल से कहती हैं कि वो उनके लिए चाय बना दें. 

पायल पहले तो कृतिका को झूठा प्यार दिखाती हैं और फिर गुस्से से कहती हैं जा जल्दी चाय बनाकर ला. 

पायल और कृतिका दोनों एक दूसरे से चाय बनाने को लेकर बहस करती हैं और इस तरह दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. 

दोनों सौतनों को इस तरह से लड़ता हुआ देखकर फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग दोनों की लड़ाई  को ड्रामा कहकर ट्रोल कर रहे हैं. 

पायल और कृतिका जल्द ही अपने-अपने बच्चों को जन्म देने वाली हैं. आपको दोनों में कौन ज्यादा पसंद है?

Video Credit: Instant Bollywood