YouTuber की पहले से थीं 2 पत्नियां, घर ले आया और 2, लोग बोले- घर तुड़वाओगे क्या?

26 Mar 2024

फोटो- अरमान मलिक

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. पायल मलिक और कृतिका मलिक. दोनों पत्नियों से इनके 4 बच्चे हैं. 

अरमान ने की 2 और शादी

अपने सॉन्ग्स को लेकर तो ये चर्चा में रहते ही हैं, पर इस बार ये किसी और वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. 

दरअसल, अरमान ने दो और शादियां कर ली हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि पायल और कृतिका के साथ यूट्यूबर ने ये मजाक किया है.

अरमान ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दो नई लड़कियों संग गृहप्रवेश करते नजर आ रहे हैं. कृतिका का दोनों पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं.

अरमान कहते हैं कि ये दो और पत्नियां हैं मेरी, मैंने शादी कर ली है. कृतिका परेशान होती हैं. इतने में पायल आती हैं, जिन्हें अरमान कहते हैं कि मेरी दोस्त हैं.

पायल का दोनों नई पत्नियां आशीर्वाद लेती हैं. पायल फिर सोने चली जाती हैं. कृतिका, पायल के पास आती हैं और कहती हैं कि अरमान दो पत्नियां और ले आए हैं.

पायल समझ जाती हैं. कृतिका से कहती हैं कि वो शूटिंग के लिए लेकर आए हैं. दोस्त हैं दोनों. ये कहकर वो सो जाती हैं. 

कृतिका को समझ नहीं आता कि वो क्या करें. अरमान, कृतिका को देखकर हंसते हैं और अपनी दोनों पत्नियों को लेकर चले जाते हैं. 

यूजर्स के बीच अरमान का ये प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये सब करके आप लोगों का घर तुड़वाओगे.

एक और यूजर ने लिखा- पॉपुलैरिटी के नाम पर आप ये क्या कर रहे हो. रियलिटी में ये मुमकिन नहीं. आप सही नहीं कर रहे.