यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के न्यू बॉर्न बेबी जैद की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. दोनों तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर गए.
फेमस यूट्यूबर अरमान कुछ दिन पहले ही एक प्यारे से बेटे के पिता बने हैं. इसे उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने जन्म दिया है.
अरमान के बेटे जैद को कफ और बुखार हो गया है. यूट्यूबर ने लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे जैद की हेल्थ अपडेट दी है.
वीडियो में पायल कहती हैं कि, जैद की छाती जाम हो रही है, उसे फीवर जैसा भी लग रहा है. डॉक्टर ने बोला है कि उसे हॉस्पिटल ले आओ.
वहीं अरमान पूछते हैं- क्या उन्होंने कुछ ठंडा खाया है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई. इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं खाया.
अरमान तुरंत अपनी पत्नी कृतिका के साथ हॉस्पिटल लेकर गए. डॉक्टर्स ने चेक किया कि उनके बेटे को निमोनिया है या नहीं.
हालांकि, उनके बेटे की तबीयत खराब है, लेकिन उसे निमोनिया नहीं है. डॉक्टर्स ने कृतिका को बेटे पर अच्छे से नजर बनाए रखने की बात कही.
पायल मलिक भी जुड़वा बच्चों को जन्म देने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हो गई हैं. कभी भी उनके घर में दो नन्हे मेहमान आ सकते हैं.
अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल से एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है. चिरायु का भी यूट्यूब चैनल है, जिसमें उनका व्लॉग देखने को मिलता है.