बिग बॉस में प्यार पर कोहराम, यूट्यूबर ने विशाल को जड़ा थप्पड़, होंगे घर से बेघर?

7 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस हाउस में हिंसा होना बेहद आम हो चुका है. शो शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट्स कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हैं, जिसमें कुछ रूल्स लिखे होते हैं.

विशाल को पड़ा थप्पड़

घर का सबसे पहला और बड़ा रूल यही होता है कि कोई भी कंटेस्टेंट्स घर में मौजूद शख्स के साथ मारपीट या किसी तरह की हिंसा नहीं कर सकता है.

पर लगता है कि बिग बॉस में ये नियम सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट तक सीमित रह गया है. क्योंकि हर सीजन में कोई ना कोई किसी पर हाथ उठाता दिखता है. 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इसमें कृतिका मलिक को लेकर अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच भयंकर लड़ाई होती दिखी.

हाल ही में विशाल ने अपने दोस्त लवकेश से कृतिका को लेकर फीलिंग्स जाहिर की थी. विशाल ने लवकेश से कहा कि कृतिका भाभी अच्छी लगती है, लेकिन मेरा इरादा गलत नहीं है. 

'वीकेंड का वार' पर पायल मलिक ने आकर विशाल की इन बातों का खुलासा किया. एपिसोड खत्म होने के बाद विशाल और अरमान के बीच इस बात को लेकर बहस हुई. 

विशाल ने कहा कि मेरे कहने का मतलब वो नहीं था, जो समझा जा रहा है. इसके बाद लवकेश पूरी बात बताते हैं और अरमान गुस्से में विशाल को थप्पड़ जड़ देते हैं.

शो का प्रोमो काफी शॉकिंग है. अब देखना होगा कि विशाल के साथ मारपीट करने के लिए अरमान घर से बेघर होते हैं या नहीं.