7 JULY 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. यूट्यूबर्स विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच जंग छिड़ गई है.
दरअसल, हाल ही में एक एपिसोड में विशाल पांडे अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की तारीफ करते नजर आए थे.
लवकेश कटारिया संग बातचीत करते हुए विशाल ने कहा था कि वो कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन कैमरों पर बोल नहीं सकते.
इसके बाद विशाल ने अपने दोस्त कटारिया के कान में कहा था 'मैं गिल्टी हूं इस बात के लिए...पर भाभी (कृतिका मलिक) अच्छी लगती हैं.'
कृतिका मलिक के लिए विशाल की ये स्टेटमेंट अरमान की पहली पत्नी को पसंद नहीं आई. उन्होंने वीकेंड का वार में आकर विशाल की ये बात सभी को बताई और उन्हें जमकर फटकार भी लगाई.
पायल के आरोप पर विशाल बोले कि उन्होंने कृतिका के बारे में गलत इंटेंशन से नहीं बोला था. विशाल ने अपनी मम्मी की कसम भी खाई.
अपने ऊपर लगे आरोपों को सुनकर विशाल रोने लगे. तब अनिल कपूर ने उनसे कहा कि अगर उनकी सोच गलत नहीं थी तो फिर उन्होंने कान में ही ये बात क्यों बोली?
वहीं, पत्नी के बारे में ये सब सुनकर अरमान मलिक भी भड़क गए. उन्होंने विशाल से कहा कि कृतिका एक बच्चे की मां हैं. उनके बारे में इस तरह सोचने पर उन्हें शर्म आनी चाहिए.
बात इतनी बढ़ गई कि अरमान मलिक ने विशाल पर हाथ उठा दिया. विशाल को थप्पड़ जड़ने पर अरमान घर से बाहर होते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.