'खरीदे हुए बच्चे', पत्नी की प्रेग्नेंसी को फेक बताने पर भड़का एक्टर, 2 शादियों पर हुआ ट्रोल

15 May 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक कुछ वक्त पहले तीन और बच्चों के पिता बने थे. पहली पत्नी पायल ने IVF के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.

अरमान का छलका दर्द

वहीं अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया. अब एक्टर 4 बच्चों के पिता हैं. पायल और कृतिका की प्रेग्नेंसी 1-2 महीने आगे पीछे थी.

दोनों के एक टाइम पर प्रेग्नेंट होने पर लोगों ने बवाल भी किया था. कपल को काफी ट्रोल किया. पायल की प्रेग्नेंसी को फेक बताया गया.

अब सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अरमान ने हेटर्स को खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने पायल की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाने वालों के खिलाफ नाराजगी जताई है.

अरमान कहते हैं- बीच में बहुत दुख हुआ था. कुछ अंधे लोग हैं. जब पायल प्रेग्नेंट थी तो कहने लगे थे ये फेक प्रेग्नेंसी है.

खरीदे हुए बच्चे हैं. ये घटियापन हमारे घर के लोगों ने फैलाया था. जिनको हमने ही चीजें सिखाई थीं. एक 9 महीने की प्रेग्नेंसी आपके सामने चली है.

एक 63 किलो की महिला 93 किलो की हो गई है. वो नकली बच्चे कैसे कर सकती है. लेकिन लोग है उन्हें मजे लेने हैं.

लोग ये नहीं जानते ऐसी बातों से एक मां को कितना बुरा लगता है. बाप तो फिर भी अवॉइड कर सकता है. लेकिन मां नहीं कर सकती.

अरमान अपनी दोनों पत्नियों संग आपस में मिल जुलकर रहते हैं. तीनों को लोगों की बातों और निगेटिव कमेंट्स से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है.