24 July 2025
Photo: Instagram @payal_malik_53
यूट्यूबर अरमान मलिक का परिवार एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर है. पायल के एक वीडियो ने उन्हें विवादों में ला दिया है.
Photo: Instagram @payal_malik_53
एक्ट्रेस ने मां काली का लुक लेकर अपना वीडियो पोस्ट किया था. इस पर बवाल मचा. पायल को सभी सनातनियों से इसके लिए माफी मांगनी पड़ी.
Photo: Instagram @payal_malik_53
अरमान ने पत्नी के बचाव में इंस्टा पर नया वीडियो पोस्ट कर लोगों को हिंदू-मुस्लिम की बहस में न पड़ने को कहा है. उन्होंने कहा कि वो एक हिंदू हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
अरमान ने वीडियो में दिखाया कि वो अपनी बेटी तूबा को लेकर काली मां के मंदिर में गए थे. तूबा वहां पर मां काली जप रही थी.
Photo: Instagram @payal_malik_53
अरमान ने ये वीडियो पोस्ट कर हेटर्स को जवाब देते हुए कहा- मैं हिंदू हूं, हिंदू ही रहूंगा और हिंदू ही मरूंगा.
Photo: Instagram @payal_malik_53
''मेरे 2 दो साल के दो बच्चे हैं. अगर वो सारे भगवानों ने नाम बता देंगे तो आप मुझे हिंदू मान जाओगे? नहीं, लेकिन मैं इसका जवाब देता हूं.''
Photo: Instagram @payal_malik_53
''इंसान अपनी बॉडी पर कुछ ऐसी चीज बनवाता है जिसे वो पूरी जिंदगी याद रखे. या तो वो मां-बाप का नाम लिखवाता है या फिर पत्नी-बच्चों का.''
Photo: Instagram @payal_malik_53
लेकिन मेरे लिए भगवान कौन है, मैं आपको बताता हूं. ये बस एक हिंदू ही कर सकता है. ये बोलकर अरमान ने अपनी टी-शर्ट उतारी और पीठ पर टैटू दिखाया.
Photo: Instagram @payal_malik_53
''उनकी पीठ पर महादेव का बड़ा सा टैटू बना है. फिर अरमान ने कहा- अब क्या बोलोगे, मुस्लिम? अब उन लोगों के मुंह बंद हो जाएंगे जो मुझे मुस्लिम के नाम पर टॉर्चर करते हैं.''
Photo: Instagram @payal_malik_53
''मैं अपने संस्कार जानता हूं. बार-बार एक हिंदू खानदान में जन्मे इंसान को मुस्लिम कहते हैं, तो दर्द होता है. नवरात्रि हम रखते हैं. जागरण हम रखते हैं. मंदिरों में हर महीने जाते हैं.''
Photo: Instagram @payal_malik_53
''हिंदू-मुस्लिम की सियासत बंद करो. मेरी फैमिली से जाने अनजाने में जो भी गलती हुई है उसकी हम माफी मांग चुके हैं. हम उसका पश्चाताप कर रहे हैं.''
Photo: Instagram @payal_malik_53