5वीं बार पापा बनेगा यूट्यूबर, अनप्लान्ड थी पत्नी की तीसरी प्रेग्नेंसी, हेटर्स को दिया जवाब

19 AUG 2025

Photo: Instagram @armaan__malik9

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं. उनके पहले से 4 बच्चे हैं. पहली पत्नी पायल से 3 और दूसरी बीवी कृतिका से 1 बच्चा है.

अरमान का हेटर्स को जवाब

Photo: Instagram @armaan__malik9

अब मलिक परिवार में फिर किलकारी गूंजने वाली है. पायल तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. फैंस ने पायल को बधाई दी, लेकिन कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

Photo: Instagram @kritika_malik_9

अरमान ने अपने व्लॉग में कहा- पायल की प्रेग्नेंसी की जर्नी मेरे लिए बहुत स्पेशल है. वैसे पहले की जर्नी भी खास थी. लेकिन इसकी बात कुछ अलग है.

Photo: Instagram @payalmalikk79

''कुछ चीजें प्लान की जाती हैं कि हम बच्चा करते हैं. लेकिन कुछ चीजें कुदरत प्लान करती है कि हम बच्चा दे रहे हैं तुम्हें.''

Photo: Instagram @armaan__malik9

''तो ये बच्चा कुदरत ने ही प्लान किया है. कुछ था नहीं, ऐसा नहीं था कि हम एक और बच्चा चाहते थे. लेकिन चीजें हो गईं.''

Photo: Instagram @armaan__malik9

''मैं चाहता हूं ये सारी जर्नी अच्छी से गुजरे. ये मेरी तरफ से हेटर्स को जवाब है. जो लोग पायल की प्रेग्नेंसी पर उल्टे सीधे कमेंट कर रहे हैं. ''

Photo: Instagram @armaan__malik9

दूसरी तरफ, डॉक्टर का कहना है कि पायल ने कंसीव कर लिया है. प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव रहा है. लेकिन अल्ट्रासाउंड में प्रेग्नेंसी दिखने में वक्त लगता है.

Photo: Instagram @armaan__malik9

पायल, कृतिका और अरमान इस प्रेग्नेंसी को चमत्कार कहते हैं. पायल के इससे पहले जुड़वां बच्चे आईवीएफ से हुए थे. अब उन्होंने नेचुरली कंसीव किया है.

Photo: Instagram @armaan__malik9

अरमान ने बताया था कि पायल की 1 ही बेबी ट्यूब है. बावजूद इसके एक्ट्रेस ने कंसीव किया है. मलिक परिवार में बच्चे के आने को लेकर जश्न मनाया जा रहा है.

Photo: Instagram @armaan__malik9