शोहरत के लिए दोनों बीवियों का पीटा ढिंढोरा? मुनव्वर ने खोली पोल, यूट्यूबर अरमान ने मानी हार

29 JULY

Credit: Jio cinema

यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस के घर में जबसे एंटर हुए हैं उनकी दो शादियों पर बवाल मचा हुआ है. हर कोई उनसे सवाल कर रहा है.

अरमान की बोलती बंद

बीते एपिसोड में प्रेस ने उनसे और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका से कड़वे सवाल पूछे थे. तो वहीं अब स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. 

मुनव्वर ने अरमान मलिक से सवाल किया कि क्या वो अपनी दोनों पत्नियों का फायदा उठा रहे हैं, उन्हें टेकेन फॉर ग्रांटेड ले रहे हैं?

क्योंकि कई बार वो 'छूट दे रखी है, वो कहीं नहीं जाएगी' जैसी बातें अपनी पत्नियों को लेकर बोलते दिखे हैं. पायल तो बाहर खुश नहीं हैं.

इस पर अरमान ने कहा- दुनिया को किसी की खुशी में नहीं मिलती. उन्हें चाहिए मसाला, जहां मिलता है वहां रुक जाती है. 

जवाब में मुनव्वर भी पीछे नहीं रहते, अरमान को अच्छे से सुन लेने के बाद कहते हैं- मसाला भी तो आप ही ने दिया है. 

मुनव्वर की बात सुन अरमान भी कोई जवाब नहीं दे पाते हैं, हार मानकर कहते हैं- सर, अब आपसे कौन जीत सकता है.

मुनव्वर का इस तरह से अरमान की पोल खोल करना, यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. प्रोमो के कमेंट सेक्शन में लोग यूट्यूबर की जमकर किरकिरी कर रहे हैं. 

यूजर्स लिख रहे हैं- मुनव्वर भाई इस अरमान को भी टनल तक छोड़कर आओ. आपने तो बैंड बजा दी सरपंच की.