30 June 2024
Credit: Social Media
यूट्यूबर अरमान मलिक दो शादियां करने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. बिग बॉस में भी उनकी दो शादियों का टॉपिक सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.
दो पत्नियों संग रहने पर अरमान को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है. बिग बॉस के घर में जाने से पहले यूट्यूबर ने ईटाइम्स संग बातचीत में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था.
दो शादियों पर होने वाली ट्रोलिंग पर अरमान ने कहा था- मैं किसी का माइंड या सोच नहीं बदलना चाहता. मुझे अपना घर संभालना हैं. बीवियां संभालनी हैं. हर किसी की जिंदगी एक जैसी नहीं होती.
अरमान ने कहा- हर आदमी चाहता है कि उसकी दो बीवियां हो, लेकिन ऐसा होता नहीं है, क्योंकि फिर वो पहली वाली से ही हाथ धो बैठेगा.
हेटर्स के बारे में अरमान ने कहा था- हमें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता. जब भी कोई ट्रोल करता है तो मुझे लगता है कि वो हमें प्रमोट ही कर रहे हैं.
शो में एंटर करने से पहले अरमान ने ये भी कहा था कि बिग बॉस के घर में जो भी उनसे पंगा लेगा, उनको वो मुंहतोड़ जवाब देंगे.
4 बच्चों को घर में छोड़कर बिग बॉस में जाने पर अरमान का कहना था- बच्चों को छोड़ना मुश्किल है, लेकिन मेरी सासू मां सभी बच्चों संग रहेंगी. मुझे पता है वो अच्छे से उनका ख्याल रखेंगी.
मेरे घर में 28 लोगों की टीम है. 4 बच्चों की 8 नैनी हैं. 4 सुबह के लिए और 4 शाम के लिए. बाकी लोग भी हैं.
अरमान और उनकी दोनों बीवियों की बात करें तो वो अभी गेम में अपनी पकड़ नहीं बना पाए हैं, देखना दिलचस्प होगा कि वो कितना आगे तक जा पाते हैं.