पत्नी की सहेली से यूट्यूबर ने रचाई दूसरी शादी, गुपचुप लिए सात फेरे, हुआ खुलासा

29 June 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस हाउस में  अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के संग मिलकर दर्शकों को एंटरटेन करते दिख रहे हैं.

अरमान-कृतिका का वेडिंग वीडियो

इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ पर भी काफी बातें हो रही हैं. अरमान मलिक की फैमिली के कई अनसीन वीडियोज सामने आ रहे हैं.

अब सोशल मीडिया पर उनका और कृतिका का अनसीन वेडिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अरमान, कृतिका संग सात फेरे लेते दिख रहे हैं.

वेडिंग डे पर कृतिका जींस टॉप और ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. वहीं अरमान भी कैजुअल लुक में नजर आए. 

अरमान और कृतिका ने जिस सादगी के साथ शादी की. वो देखकर पता चल रहा है कि उनके इस काम से हर कोई अंजान था.

अरमान और कृतिका को गुपचुप शादी करने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है. फैन्स का कहना है कि कैसे कोई पत्नी की सहेली से दूसरी शादी कर सकता है.

कई लोग कृतिका को पायल का घर तोड़ने के लिए खरी खोटी भी सुना रहे हैं. बता दें कि कृतिका संग अरमान की तीसरी शादी है.

उनकी पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी. पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने पायल से दूसरी शादी रचाई. इसके बाद उनकी लाइफ में कृतिका की एंट्री हुई.