11 May, 2023 Source - Instagram

डिलीवरी के 1 महीने बाद दोबारा प्रेग्नेंट होना चाहती है दूसरी पत्नी! सौतन बोली- IVF करा ले

कृतिका को चाहिए 6 बच्चे

यूट्यूबर अरमान मलिक जबसे 3 और बच्चों के पिता बने हैं, उनकी और दोनों बीवियों की जिंदगी बदल गई है.


तीनों पहले से ज्यादा बिजी हो गए हैं. दोनों पत्नियां पूरे दिन बच्चों को संभालती हैं. उन्हें अपने लिए टाइम नहीं मिलता.


तीन छोटे बच्चों को संभालना मुश्किल हो रहा है, बावजूद इसके कृतिका को दो और बच्चे चाहिए. वे फिर से मां बनना चाहती हैं.


ऐसा कृतिका ने अपने व्लॉग में कहा है. वहीं पायल उन्हें IVF करवाने का सुझाव देती दिखीं. बताते हैं पूरी बात.


पायल कहती हैं उनकी मां ने 6 बच्चों का पाला है. कैसे उनकी मां ने सबको संभाला ये सोच सोचकर वे हैरान हो जाती हैं.


पायल की बात सुनकर कृतिका बोलीं- 6 बच्चों की बात हो रही है तो मैं सोच रही हूं दो बच्चे और कर लेती हूं. एक तू करले एक मैं कर लेती हूं. 6 हो जाएंगे.


पायल ने कहा बच्चों को पालना इतना आसान नहीं होता. फिर ननद ने कृतिका को सुझाव दिया कि वे ही 2 बच्चे और पैदा कर ले. संभाल वे लेंगे.


पायल ने कहा कि कृतिका मेरी तरह IVF करा सकती है. मैंने तो दो बच्चे कर दिए हैं. अब कृतिका की बारी है.


कृतिका ने तुरंत कहा आप दोनों के शौक के चक्कर में मैं बच्चे कर लूं. मैंने पायल को देखा है वो ट्विन प्रेग्नेंसी में काफी परेशान रही.


पायल-कृतिका की बातों को अरमान भी सुन रहे थे. खैर प्रेग्नेंसी को लेकर कृतिका मजाक कर रही थीं या सच, आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.