29 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में बीते एपिसोड माहौल काफी गरम रहा. अरमान मलिक और कृतिका को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.
अरमान को शो में दो शादियों को जस्टिफाई करने के लिए निशाने पर लिया गया. वहीं कृतिका को बेस्ट फ्रेंड पायल को धोखा देने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी.
एक जर्नलिस्ट ने कृतिका से पूछा- डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है. आपने उस कहावत को भी सच कर दिखाया कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है.
आप अगर पहली बीवी होती तो क्या पायल को बर्दाश्त करतीं? जवाब में कृतिका ने कहा- चीजें जब होती, तब की तब देखी जाती.
''मुझे पता है पायल ने बहुत सही किया है. मैं अगर पायल की जगह होती तो मैं भी यही करती.'' कृतिका प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फूट-फूटकर रोती नजर आईं.
पायल और कृतिका पहले बेस्ट फ्रेंड थीं. फिर अरमान और कृतिका को प्यार हुआ. दोनों ने शादी कर ली. कृतिका और पायल अब सौतन हैं.
लेकिन इनके रिश्ते तल्ख नहीं हैं. दोनों में बहनों जैसा प्यार हैं. अरमान और चार बच्चों के साथ दोनों मिल-जुलकर रहती हैं.
लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. अरमान को दूसरी शादी के बाद पायल का गुस्सा झेलना पड़ा था. वो बेटे संग घर छोड़कर चली गई थीं.
तीनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. एक वक्त ऐसा आया जब वो सुसाइड की सोच रहे थे. फिर मिल बैठकर बातें कीं और राजी खुशी रहने का फैसला किया.