1 साल का बेटा, दूसरी बार मां बनने चाहती है यूट्यूबर की दूसरी बीवी, बोली- कब आएगा...

12 May 2024

क्रेडिट- कृतिका मलिक

सोशल मीडिया सेंसेशन और यूट्यूब व्लॉगर कृतिका मलिक दूसरी बार मां बनना चाहती हैं. बता दें कि कृतिका, यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी बीवी हैं. 

कृतिक हैं प्रेग्नेंट?

कृतिका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. हर रोज अपनी रील्स शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में जो वीडियो कृतिका ने शेयर किया उसमें उन्होंने मां बनने की इच्छा जाहिर की. 

कृतिका ग्रीन बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं. घर में ही उन्होंने ये रील बनाई है. वो कह रही हैं कि कब आएगा वो दिन जब हमारे भी छोटे-छोटे बाल-बच्चे होंगे.

इसी के साथ कृतिका हाथ से नन्हे मेहमान को गोद में लेकर एक्स्प्रेशन्स देती नजर आती हैं. साथ ही नाक-मुंह सिकोड़ती हैं कि वो दूसरी बार मां बनना चाहती हैं. 

बता दें कि कृतिका ने बीते साल ही बेटे जैद मलिक का स्वागत किया था. नैचुरली इन्होंने कंसीव किया था. वहीं, अरमान की पहली पत्नी पायल ने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था. 

पायल, आईवीएफ की मदद से दूसरी बार मां बनी थीं. अरमान के 4 बच्चे हैं और दो बीवियां. सभी खुशी-खुशी साथ में रहते हैं.

इंस्टाग्राम पर कृतिका मलिक के 6.6 मिलियन यानी 66 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही मजेदार वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं.