6 July 2024
Credit: Kritika Malik
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' फैन्स का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहा है. धीरे-धीरे शो की टीआरपी में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास गेम से बाहर हो चुके हैं. इधर, अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
पहली पत्नी भले ही गेम से बाहर हो, लेकिन दूसरी बीवी शो का मसाला देने से पीछे नहीं हट रहीं. हाल ही में कृतिका मलिक को शो में अपनी प्रेग्नेंसी और उसमें आने वाली दिक्कतों पर खुलकर बात करते देखा गया.
मुनीषा खतवानी टैरो कार्ड रीडिंग के जरिए कृतिका, लवकेश और विशाल से बात करती हैं. कृतिका ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि अरमान उनका कितना ख्याल रखते हैं. पायल ने प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी कितनी सेवा की थी.
कृतिका ने कहा, "प्रेग्नेंसी के दौरान अरमान जी पूरा बाथरूम साफ करते थे, जिससे मैं गिर न जाऊं या मुझे चोट न लग जाए. मुझे और पायल, दोनों को प्रेग्नेंसी के दौरान दर्द था."
"अरमान जी हमेशा हम दोनों के साथ रहे. रात में मेरा बच्चा हमेशा मुझे किक करता था. पर एक रात उसने ऐसा नहीं किया. मैं टर्न और ट्विस्ट होती रही. मां को कॉल की तो उन्होंने कहा मिठाई खाओ."
"पर उससे भी कुछ नहीं हुआ. मुझे बहुत स्ट्रेस हुआ था. भगवान का शुक्र है कि कुछ नहीं हुआ. डिलीवरी आराम से हो गई. मेरा बेटा जैद एक साल का हो चुका है."