16 Aug 2025
PHOTO: Instagram @armaan__malik9
यूट्यूबर अरमान मलिक के घर एक बार किलकारियां गूंजने वाली हैं. यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
PHOTO: Instagram @armaan__malik9
अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका की एक फोटो शेयर करते हुए फैंस के संग खुशखबरी शेयर की.
PHOTO: Instagram @armaan__malik9
तस्वीर में पायल और कृतिका के चेहरे पर नन्हे मेहमान के आने की खुशी झलक रही है. कृतिका के हाथ में प्रेग्नेंसी किट है, जिसका रिजल्ट पॉजिटव दिख रहा है.
PHOTO: Instagram @armaan__malik9
प्रेग्नेंसी किट के साथ अरमान ने दोनों पत्नियों की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि घर में जल्द ही खुशियां आने वाली हैं.
PHOTO: Instagram @armaan__malik9
यूट्यूबर की पोस्ट देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं. वहीं कुछ लोग कृतिका की प्रेग्नेंसी को लेकर खुशी जता रहे हैं.
PHOTO: Instagram @armaan__malik9
सोशल मीडिया यूट्यूबर को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि ये लोग हर दो महीने बाद प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते रहते हैं.
PHOTO: Instagram @armaan__malik9
बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी पायल मलिक से हुई है और दूसरी कृतिका से. अरमान, कृतिका और पायल चार बच्चों के माता-पिता हैं.
PHOTO: Instagram @armaan__malik9