यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक के 5वीं बार पिता बनने की खबरें थीं. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने व्लॉग में मां बनने की गुडन्यूज शेयर की थी.
5वीं बार पिता बनेंगे अरमान!
अब इस मामले में नया अपडेट आया है. कृतिका की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. उन्होंने प्रेग्नेंट होने का नाटक किया था.
नया व्लॉग शेयर कर कृतिका ने घरवालों को बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. उन्होंने दूसरी बार मां बनने का प्रैंक किया था.
फिर क्या, कृतिका की ये बात सुनकर अरमान मलिक और पायल मलिक दोनों का पारा हाई हो गया. दोनों ने कृतिका की जमकर क्लास लगाई.
सौतन पायल ने कृतिका को फटकार लगाते हुए कहा- तेरा दिमाग खराब हो गया. गोलू ऐसा मजाक कौन करता है. हमने हर किसी को बता दिया था.
तेरा दिमाग खराब है क्या. 2 मारूंगी तेरे मुंह पर. ये कोई मजाक नहीं होता है. उन लोगों से पूछो जो प्रेग्नेंट नहीं हो पाते हैं.
अरमान ने भी कृतिका पर गुस्सा किया था. क्योंकि कृतिका की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर घरवाले सेलिब्रेशन के मोड में आ गए थे. सभी नाचने गाने लगे थे.
हालांकि कृतिका ने जब प्रेग्नेंसी अनाउंस की तो लोगों को हैरानी भी हुई. क्योंकि अभी उनकी डिलीवरी को 5 महीने ही हुए हैं.
अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं. वो 4 बच्चों के पिता हैं. उनकी दो पत्नियां हैं. तीनों प्यार से रहते हैं.