'दोस्त को दिया धोखा-उजाड़ा घर', आरोपों से दुखी यू्ट्यूबर की दूसरी पत्नी, रोते हुए बोली- 7 साल...

29 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

रो पड़ीं कृतिका

शो में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडिया के निशाने पर अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका रहीं.

दो शादियां करने पर मीडिया ने अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका को खुलेआम लताड़ लगाई.

कृतिका से कहा गया कि उन्होंने अपनी ही दोस्त के पति से शादी करके पायल को धोखा दिया है.

कृतिका से ये भी कहा गया कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है, लेकिन उन्होंने दोस्त के पति से शादी करके ये साबित कर दिया कि औरत ही औरत की दु्श्मन होती है 

मीडिया के तीखे आरोपों पर कृतिका ने कहा कि उन्हें भी शुरुआत में पछतावा हुआ था. उन्होंने रिश्ता खत्म करने की भी कोशिश की थी.

एक टाइम पर तीनों अलग हो गए थे. लेकिन फिर पायल की वजह से ही ये रिश्ता चला. अरमान से भी ये कहा गया को नेशनल टीवी पर दो शादियां प्रमोट करके वो यूथ को गलत मैसेज दे रहे हैं. 

मीडिया की लताड़ से दुखी कृतिका कॉन्फ्रेंस के बाद रोती नजर आईं. उन्होंने पति अरमान से कहा कि पिछले 7 साल से वो यही सब सुन रही हैं. 

वहीं, आरोपों से परेशान अरमान भी इमोशनल होते नजर आए. उन्होंने कहा कि वो अब शो जीतना नहीं चाहते. 

अरमान ने कहा कि अगर गलती से वो बिग बॉस जीत गए तो लोग उन्हें और भी ज्यादा ताने देंगे कि समाज में गलत मैसेज देकर जीत गया. 

पत्नी कृतिका से अरमान बोले कि वो अब बाहर जाना चाहते हैं. उन्हें शो से निकलना हैं.