यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. पायल और कृतिका. दोनों को देख कोई नहीं कहेगा सौतनों में इतना प्यार हो सकता है.
पायल-कृतिका की खूबसूरत बॉन्डिंग का नजारा अरमान के नए व्लॉग में देखने को मिला है. जहां पायल की खुशी में कृतिका रोने लगती हैं.
हुआ यूं कि पायल डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थियेटर में होती हैं. सभी लोग बाहर खड़े होकर गुडन्यूज का इंतजार करते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा एक्साइटेड कृतिका होती हैं.
वे OT के बाहर बच्चों के रोने का इंतजार करती हैं. जैसे ही दोनों बच्चों का जन्म होता है, उनके रोने की आवाज आती है.
कृतिका पूरे परिवार को गुडन्यूज देती हैं. इस दौरान वो रोने लगती हैं. जब अरमान इसकी वजह पूछते हैं तो कृतिका कहती हैं- ये खुशी के आंसू हैं.
पत्नी की ये बात सुन अरमान उन्हें गले से लगा लेते हैं. पायल के मां बनने पर कृतिका काफी खुश हैं. जो उनके चेहरे पर भी साफ नजर आता है.
कृतिका की डिलीवरी के वक्त सारी जिम्मेदारी पायल ने उठाई थी. पूरी प्रेग्नेंसी दोनों एक-दूसरे का सहारा बनीं.
कृतिका और पायल का ये बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आता है. हालांकि कईयों को उनका प्यार फेक भी लगता है.
ट्रोल्स के मुताबिक, सौतनों में ऐसा प्यार मुमकिन नहीं. ऐसी बातों से पायल-कृतिका को फर्क नहीं पड़ता. दोनों बहनों की तरह साथ रहती हैं.