29 April, 2023 PC: Instagram

एक्टर की पहली पत्नी के बच्चे को दूसरी बीवी ने कराया ब्रेस्टफीड, प्यार देख फैंस हैरान

पायल-कृतिका की बॉन्डिंग

यूटयूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल दोबारा से मां बनी हैं. उनके घर एक बेटा और एक बेटी ने जन्म लिया है.

Pic Credit: Getty Images

पायल के मां बनने से 20 दिन पहले अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया था. उनके घर में 1 महीने में 3 बच्चे पैदा हुए हैं.

पायल अभी अस्पताल में हैं. डिलीवरी के बाद से वे खांसी से परेशान हैं. इसके चलते वे बच्चों को ब्रेस्टफीड नहीं करा पा रही हैं.

इस वजह से पायल के न्यूबॉर्न बेटे अयान को उसकी दूसरी मां यानी कृतिका ने पहला फीड दिया है. कृतिका को ऐसा करने के लिए पायल ने ही कहा.

व्लॉग में कृतिका ने बताया कि पायल ने ही उन्हें कहा कि वो उनके नन्हे राजकुमार को ब्रेस्टफीड करा दें. क्योंकि वो खांसी की वजह से बच्चे को दूध नहीं पिला सकेंगी.

कृतिका ने पायल की बात को समझा और अयान को फीड दिया. पायल और कृतिका का ये बॉन्ड लोगों को पसंद आ रहा है.

दोनों के बीच की समझ और आपसी प्रेम की तारीफ हो रही है. दोनों सौतनों में बेशुमार प्यार है. जो कम ही देखने को मिलता है.

कृतिका और पायल एक-दूसरे के बच्चों में भेदभाव नहीं करती हैं. उनके लिए उनके 4 बच्चे हैं. जिनकी दो माएं हैं. इन चारों बच्चों को मां का डबल प्यार मिलेगा.

पायल का बेटा तो उनके साथ वॉर्ड में है. लेकिन बेटी थोड़ा वीक होने की वजह से NICU में है.

पूरा परिवार इस इंतजार में है कब पायल की अस्पताल से छुट्टी हो और वे नन्हे बच्चों के साथ घर लौटें. वैसे 1-2 दिन में पायल डिस्चार्ज हो जाएंगी.