यूट्यूबर अरमान मलिक के घर खुशखबरी आई है. जी हां, आपने सही सुना कृतिका ने बेटी को जन्म दिया है.
अरमान मलिक ने अपने नए व्लॉग में ये खुलासा किया है. अरे रुकिए... इससे पहले आप ज्यादा एक्साइटेड होने लगे, बता दें ये प्रैंक है.
ये प्रैंक हमने नहीं, बल्कि अरमान मलिक ने कृतिका यानी गोलू की मम्मी के साथ किया.
हुआ यूं कि कृतिका की तबीयत अचानक बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया.
चेकअप के बाद वे घर लौटीं. तभी अरमान के दिमाग में प्रैंक सूझा कि वे कृतिका की मां के साथ ये मजाक करेंगे.
अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों की रजामंदी ली. फिर सास को फोन पर बताया कि कृतिका बेटी की मां बन गई हैं.
कृतिका की मां ये गुडन्यूज सुनकर सुपर एक्साइटेड हो जाती हैं. वे खुशी से रोने लगती हैं.
पायल उन्हें बधाई देती हैं. कृतिका भी अपनी मां से बात करती हैं. फिर पायल-कृतिका अरमान को कहती हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
खैर, ये तो अरमान का प्रैंक था, लेकिन बहुत जल्द फैंस को गुडन्यूज मिलने वाली है. देखते हैं पायल-कृतिका में से पहले किसकी डिलीवरी होती है.