यूट्यूबर अरमान मलिक दूसरी बार पिता तो बन गए हैं. लेकिन डिलीवरी के बाद से ही कृतिका की तबीयत खराब है.
Pic Credit: Getty Imagesकृतिका को बुखार-खांसी है. इसकी वजह से वे काफी परेशान हैं. वहीं अरमान भी बीमार हैं. उन्हें कई दिनों से फीवर है.
रही सही कसर जैद ने पूरी कर दी. न्यूबॉर्न बेबी को पीलिया हो गया है. घरवालों ने बताया कि रात में जैद को ठंड लगी थी, उसके हाथ पैर नीले पड़ गए थे.
जैद को पीलिया होने की वजह से परिवार में टेंशन है. इलाज के लिए जैद अपनी मां कृतिका के साथ अस्पताल गया.
Pic Credit: Getty Imagesजैद का ब्लड टेस्ट हुआ. पीलिया की वजह से डॉक्टर ने जैद को सुबह की धूप दिखाने को कहा है.
Pic Credit: Getty Imagesडॉक्टर के मुताबिक, जैद फीड नहीं ले रहा है, इसलिए कृतिका को फीवर चढ़ा है. उम्मीद है डॉक्टर को दिखाने के बाद मां-बेटे को आराम मिलेगा.
कृतिका की सेवा में अभी पूरा मलिक परिवार लगा है. प्रेग्नेंट पायल इस वक्त सारी जिम्मेदारी निभा रही हैं.
पायल की डिलीवरी भी नजदीक है. घर का काम, बच्चे की शॉपिंग और सारी रस्में पायल ही निभा रही हैं.
बीते एक वीडियो में पायल इमोशनल हुई थीं. उन्हें इस बात का दर्द है कि उनकी डिलीवरी के बाद कौन उनके लिए खड़ा होगा.