10 April, 2023 PC: Instagram

डिलीवरी के बाद बीमार हुई एक्टर की दूसरी बीवी, बेटे को हुआ पीलिया, नहीं पी रहा दूध

कृतिका का आया बुखार

यूट्यूबर अरमान मलिक दूसरी बार पिता तो बन गए हैं. लेकिन डिलीवरी के बाद से ही कृतिका की तबीयत खराब है.

Pic Credit: Getty Images

कृतिका को बुखार-खांसी है. इसकी वजह से वे काफी परेशान हैं. वहीं अरमान भी बीमार हैं. उन्हें कई दिनों से फीवर है.

Pic Credit: Getty Images

रही सही कसर जैद ने पूरी कर दी. न्यूबॉर्न बेबी को पीलिया हो गया है. घरवालों ने बताया कि रात में जैद को ठंड लगी थी, उसके हाथ पैर नीले पड़ गए थे.

Pic Credit: Getty Images

जैद को पीलिया होने की वजह से परिवार में टेंशन है. इलाज के लिए जैद अपनी मां कृतिका के साथ अस्पताल गया.

Pic Credit: Getty Images

जैद का ब्लड टेस्ट हुआ. पीलिया की वजह से डॉक्टर ने जैद को सुबह की धूप दिखाने को कहा है.

Pic Credit: Getty Images

डॉक्टर के मुताबिक, जैद फीड नहीं ले रहा है, इसलिए कृतिका को फीवर चढ़ा है. उम्मीद है डॉक्टर को दिखाने के बाद मां-बेटे को आराम मिलेगा.

Pic Credit: Getty Images

कृतिका की सेवा में अभी पूरा मलिक परिवार लगा है. प्रेग्नेंट पायल इस वक्त सारी जिम्मेदारी निभा रही हैं.

Pic Credit: Getty Images

पायल की डिलीवरी भी नजदीक है. घर का काम, बच्चे की शॉपिंग और सारी रस्में पायल ही निभा रही हैं.

Pic Credit: Getty Images

बीते एक वीडियो में पायल इमोशनल हुई थीं. उन्हें इस बात का दर्द है कि उनकी डिलीवरी के बाद कौन उनके लिए खड़ा होगा.

Pic Credit: Getty Images