दो पत्नियों के होते हुए किसके संग रोमांटिक हुआ यूट्यूबर? भड़के लोग
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक और उनकी दो प्रेग्नेंट पत्नियों के बारे में हर कोई जानता है.
क्या हो अगर अरमान मलिक को किसी तीसरी महिला संग रोमांटिक होते हुए देखा जाए तो?
अरमान की अपनी को-एक्ट्रेस तान्या संग फोटोज वायरल हो रही हैं. इनमें दोनों लवी डवी पोज दे रहे हैं.
अरमान ने इन तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर किया था. दोनों साथ में पोज देते दिखे.
दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था. जिसमें वे पति-पत्नी बने थे.
अरमान और तान्या की ये रोमांटिक फोटोज देखकर लोग भड़क गए हैं. एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है.
कोई अरमान की तीसरी शादी की बात कर रहा. तो किसी ने अरमान के कैरेक्टर पर सवाल किए.
यूजर लिखता है- दिल आ गया शायद इस पर भी. यूजर्स के भद्दे कमेंट्स भी देखने को मिले.
अरमान को अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. पर अरमान हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करते हैं.