8 Feb, 2023

दो पत्नियां पहले से प्रेग्नेंट, अब गर्लफ्रेंड भी बनने वाली है मां! एक्टर के एकसाथ होंगे 4 बच्चे?

अरमान का एक और प्रैंक

यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने प्रैंक वीडियोज से सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. तीसरी शादी का ड्रामा करने के बाद अरमान फिर से हाजिर हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अरमान ने अपनी को-स्टार तान्या चौहान संग ये प्रैंक किया है. व्लॉग में दिखाया गया कैसे अरमान-तान्या को रोमांस करते देख पायल-कृतिका मलिक (अरमान की पत्नियां) ने रंगे हाथों पकड़ा.

इसके बाद जो हुआ वो हंगामेदार था. पायल और कृतिका घर से बाहर थीं. अरमान और तान्या बेडरूम में थे. अरमान तान्या की गोद में सिर रखकर लेटे थे.

तभी अरमान की दोनों पत्नियों अंदर आ जाती हैं. फिर शुरू होता है बवाल. अरमान पर पत्नियों के सवालों की बौछार होती है.

पायल और कृतिका का पारा हाई हो जाता है. वे अरमान मलिक पर खूब बरसती हैं. पहले अरमान-तान्या अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश करते हैं.

फिर जब बात नहीं बनी, तो तान्या ने सच बताया. एक्ट्रेस ने अरमान की पत्नियों को कहा कि उन्हें भी वे अपने साथ एडजस्ट कर ले. दो शादी हैं तो तीसरी भी सही.

पायल और कृतिका ये सुनकर भड़क जाती हैं. आगे तीनों में कैटफाइट होती है. तान्या दावा करती हैं कि वे अरमान के बच्चे की मां बनने वाली हैं.

तान्या का ये खुलासा पायल-कृतिका का हैरान कर देता है. अरमान कहते हैं- एक बच्चा पहले से है, तीन होने वाला हैं, अब एक और लाइन में हैं. 5 बच्चे होंगे उनके.

पायल और कृतिका तान्या को बताते हैं कि वो पैसों के लिए अरमान को फंसा रही हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वे किसी और के बेडरूम में बैठी हुई हैं.

तीनों की कैटफाइट के बीच अंत में प्रैंक खुलता है. इस प्रैंक के बारे में पायल-कृतिका भी जानती थीं. अरमान कहते हैं- ये पब्लिक प्रैंक था.