18 Apr 2024
Credit: Instagram
Youtuber अरमान मलिक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी का नाम पायल और दूसरी का कृतिका है. पायल और कृतिका भी यूट्यूबर हैं.
अरमान की फैमिली उस वक्त विवादों में आई जब कहा गया कि यूट्यूबर की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं. न्यूज 18 को दिये इंटरव्यू में कृतिका और अरमान ने बताया कि ये कैसे संभव हुआ.
कृतिका कहती हैं- पायल की IVF जर्नी काफी मुश्किल भरी रही. पहला IVF फेल हो गया था. इसके बाद पयाल टूट गई. उसे लगा कि वो प्रेग्नेंट है, पर उसका सपना टूट गया.
'फिर मैंने और अरमान जी ने उसे समझाया कि एक और बार कोशिश करते हैं. पायल को हमने सेकेंड चांस के लिये मोटिवेट किया. दूसरी बार IVF कराने के लिये आपको एक महीने तक इंतजार करना होता है.'
'भगवान की दया रही कि उस एक महीने में मैं प्रेग्नेंट हो गई नेचुरली, जैसे ही मैं प्रेग्नेंट हुई, उसके 15 दिन बाद मुझे पता चलता है कि पायल का सेकेंड IVF सक्सेसफुल रहा.'
'ये भगवान का बहुत बड़ा गिफ्ट था हमारे लिये कि हम दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हुए. क्योंकि इससे पहले मेरी तीन बड़ी प्रेग्नेंसी फेल हो गई थीं.'
'जब हम दोनों साथ प्रेग्नेंट हए, तो मुझे यही लगा कि शायद भगवान चाहता है कि मेरी जो जर्नी है, वो पायल के साथ चले. इसलिये दोनों की प्रेग्नेंसी साथ मुमकिन हो पाई.'
बता दें कि पायल तीन बच्चों की मां हैं. वहीं कृतिका ने पिछले साल बेटे का वेलकम किया. यानी अरमान मलिक चार बच्चों के पिता हैं.
मलिक फैमिली का कहना है कि उनके लिये सभी धर्म बराबर हैं. उनके घर पर बंगला साहिब की फोटो भी है, दरगाह की भी है. अरमान का मानना है कि सारे भगवान एक हैं.