पिछले दिनों यूट्यूबर अरमान मलिक का तीसरी शादी का प्रैंक वीडियो काफी वायरल हुआ.
इस वीडियो को मिलियंस में व्यूज मिले हैं. पायल-कृतिका और अरमान का ये प्रैंक हिट रहा.
अब एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में अरमान ने तीसरी शादी के प्रैंक पर बात की. एक्टर ने बताया उन्हें शूट के वक्त हंसी आ रही थी.
अरमान ने कहा- हम रात को बैठे थे. लोग पायल-कृतिका की तू तू-मैं मैं को पसंद करते हैं. मुझे ऐसे ही तीसरी शादी का आइडिया आया.
घर में 5-7 कैमरे लगाए. दोनों पत्नियों को बताया ऐसा करते हैं. दो मालाएं मंगाई. हमारे 2-3 टेक हंसी में चले गए थे.
ये पहली बार था हम बार-बार टेक ले रहे थे. तीसरी शादी का प्रैंक बनाने में काफी मजा आया. वो वीडियो अच्छा चला है. ये मेरे लिए गर्व की बात है.
अरमान मलिक व्लॉगिंग की वजह से सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. उनका हर व्लॉग फैंस के बीच हिट रहता है.
हेटर्स की यही दिलचस्पी है कि अरमान मलिक अक्सर तीसरी शादी या तीसरी बीवी की बात अपने वीडियो में करते हैं.
अरमान की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. वे सिंगिंग भी कर रहे हैं. जल्द वे तीन और बच्चों के पिता बनेंगे.