हिंदू हो या मुस्लिम? दो शादियों पर ट्रोल हुआ एक्टर, बचाव में आईं पत्नियां

15 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हुई हैं. इस वजह से अकसर ही उनके धर्म को लेकर सवाल उठते रहते हैं.

क्या है अरमान मलिक का धर्म?

लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने हेटर्स के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक भी उन्हें सपोर्ट करती दिखीं.  

Vlog की शुरुआत में अरमान कहते हैं कि आप लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि मेरी कास्ट क्या है. मैं हिंदू हूं या मुस्लिम?

सच कहूं तो हिंदू या मुस्लिम कुछ नहीं होता है. ऊपरवाले ने हमें हिंदू समाज में पैदा किया है और सबकुछ भगवान ने बनाया है.

इसके बाद पायल-कृतिका अपने हसबैंड को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि बिल्कुल सही बात है. 

हम किसी भी जाति-धर्म को नहीं मानते हैं. सबकुछ ऊपरवाले की ही देन है.

अरमान और उनकी पत्नियों ने क्लीयर कर दिया है कि उनके लिए इंसानियत और मोहब्बत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. 

बता दें कि अरमान ने 2018 में कृतिका मलिक दूसरी से शादी की थी. कृतिका यूट्यूबर की पहली वाइफ पायल की दोस्त थी. 

अब उनके चार बच्चे हैं, जिनके साथ वो खुशी-खुशी अपनी लाइफ बिता रहे हैं. पर अकसर ही उन्हें दो शादियों के लिए लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं.