9 March, 2023 Photos: Instagram

एक्टर की दोनों बीवियों की प्रेग्नेंसी पर उठे सवाल, फेक बेबी बंप बताने पर भड़कीं

पायल-कृतिका को आया गुस्सा

यूट्यूबर अरमान मलिक के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली है. पर इससे पहले एक्टर की दोनों पत्नियां थोड़ी परेशान हो गई हैं.

परेशान होना लाजमी भी है. क्योंकि इंस्टा पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बताया है.

पायल-कृतिका ने अपने व्लॉग में उन यूजर्स को लताड़ लगाई है जिन्होंने उनपर कंटेंट के लिए फेक प्रेग्नेंसी दिखाने का आरोप लगाया है.

इन यूजर्स का कहना है पायल-कृतिका प्रेग्नेंट नहीं हैं. वे प्रेग्नेंसी बेल्ट पहनती हैं. कभी उनका पेट बड़ा लगता है तो कभी छोटा.

पायल 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और कृतिका 8. मुश्किलों से कंसीव करने और प्रेग्नेंसी की दिक्कतें फेस करने के बाद लोगों की ऐसी भद्दी बातें सुनकर उनका पारा हाई हो गया है.

वीडियो में कृतिका ने नाम लेकर सभी हेटर्स के कमेंट पढ़े और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. लोगों को बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी फ्लॉन्ट करने का शौक नहीं है.

कृतिका ने हेटर्स को जवाब देते हुए बताया कि पेट कभी कम कभी ज्यादा कपड़ों की वजह से लगता है. वे प्रेग्नेंसी का नाटक नहीं कर रहे हैं.

आज टमी पर बेल्ट नहीं लगी. आज टमी कहां गया? कभी पायल का पेट छोटा, कभी बड़ा होता है. खा-खाकर मोटी हो रही है और बोलती है हम प्रेग्नेंट हैं... इस तरह के कमेंट्स लोगों ने किए.

किसी ने लिखा- ये अपना बेबी बंप घर रखकर आई हैं. एक यूजर ने पायल-कृतिका को गिरा हुआ बताया. उन्हें झूठा कहा.

पायल-कृतिका को सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि  ये कमेंट्स ज्यादातर लड़कियों ने किए हैं.

पायल-कृतिका का यूं हेटर्स को करारा जवाब देना उनके फैंस को पसंद आ रहा है. उन्हें लोगों ने निगेटिविटी से दूर रहने को कहा.