25 Mar, 2023 Source - Instagram 

जल्द होगी एक्टर की दोनों बीवियों की डिलीवरी, बच्चों के लिए मंगाया 'सोने' का झूला

बच्चों के वेलकम की तैयारी शुरू

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियों पायल और कृतिका की डिलीवरी डेट बेहद नजदीक है. 


पायल और कृतिका ने व्लॉग शेयर करते हुए बताया कि अब किसी भी वक्त उनकी डिलीवरी हो सकती है.


 डिलीवरी से पहले पायल और कृतिका ने आने वाले नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है.


अरमान मलिक के यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में पायल और कृतिका ने दिखाया कि उन्होंने बेबी के लिए सोने का झूला मंगवाया है. 


नन्हे मेहमान को किसी तरह की तकलीफ ना हो. इसलिए उन्होंने झूले को अच्छी तरह चेक किया. 


दोनों प्रेग्नेंट एक्ट्रेस बेबी का वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 


अरमान मलिक की पत्नियों की खुशी देखकर इनके चाहने वाले खुश हैं और इन्हें प्यार दे रहे हैं. 


पायल और कृतिका फैंस से हर छोटी-बड़ी खुशी शेयर करती हैं. वहीं फैंस भी इनका व्लॉग देखकर काफी खुश हो जाते हैं.