एक्टर की दोनों बीवियों ने प्रेग्नेंसी में छोड़ा घर! आधी रात को सड़कों पर भटकीं, मचा हंगामा
क्यों पायल-कृतिका ने छोड़ा घर?
अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों के प्रैंक वीडियो ने सनसनी मचा रखी है. अरमान के तीसरी शादी वाले प्रैंक के बाद उनकी बीवियों ने पति को मजा चखाने की ठानी है.
Pic Credit: urf7i/instagram
पायल-कृतिका ने नया व्लॉग बनाया है जिसमें दोनों ने मिलकर अरमान पर प्रैंक किया है. दोनों बताती हैं कि वे पति के बार बार शादी के प्रैंक करने से परेशान हो चुकी हैं. अब वे भी पति पर तगड़ा प्रैंक करेंगी.
पायल-कृतिका घर छोड़ने का ड्रामा करती हैं. वे अपनी टीम को भी इस प्रैंक में शामिल करती हैं. दोनों अपना मोबाइल घर पर छोड़कर जाती हैं और पति के नाम एक लेटर लिखती हैं.
लेटर में लिखा- ''हम आपसे परेशान हो चुके हैं. आप 10 शादी करो या 20, हमें फर्क नहीं पड़ता. हम दोनों बहुत दूर जा रहे हैं, ढूंढ़ने की कोशिश मत करना. चीकू का ध्यान रखना, अच्छे पिता बनना, अच्छे पति तो बन नहीं पाए.''
इसके बाद दोनों रात के 10 बजे के करीब घर से बैग लेकर निकलती हैं. घर से लिफ्ट तक कैमरे फिट होते हैं ताकि पति का हर रिएक्शन कैप्चर हो. दोनों बस अड्डे तक जाती हैं और वहीं अरमान के आने का वेट करती हैं.
अरमान घर पर आकर बीवियों का लेटर देखते हैं और गुस्सा करने लगते हैं. दोनों के आधी रात घर छोड़कर जाने पर अरमान खफा होते हैं. वे दोनों को ढूंढ़ लेते हैं फिर काफी नाराज होते हैं.
तीनों की आपस में काफी कहासुनी होती है. अरमान दोनों को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते हैं. बीच रास्ते भी उनमें बहसबाजी होती है.
घर पहुंचने के बाद अरमान दोनों को फटकार लगाते हैं. काफी सारे ड्रामे के बाद अरमान आखिर में घर छोड़कर जाने की बात करते हैं.
पति को घर छोड़कर जाते देख पायल और कृतिका अपना प्रैंक रिवील करती हैं. इसके बाद अरमान मलिक का गुस्सा ठंडा होता है.
यूट्यूब पर फैंस पायल और कृतिका का प्रैंक वीडियो पसंद कर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग की तारीफ भी कर रहे हैं.