अरमान मलिक की दोनों पत्नियां मां बनने वाली हैं. जैसे ही दोनों डिलीवरी के नजदीक हैं उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल उठ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उन्हें पिछले कई दिनों से लोगों के भद्दे कमेंट्स सुनने को मिल रहे थे. उनकी प्रेग्नेंसी और बेबी बंप को हेटर्स फेक बता रहे थे.
इन आलोचनाओं का पायल और कृतिका ने अब मुंहतोड़ जवाब दिया है. पायल 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और कृतिका 8.
दोनों ने हेटर्स के नाम मेंशन कर उनके भद्दे कमेंट्स को पब्लिक किया है. साथ ही कमेंट्स का जवाब भी बताया है.
ट्रोल्स का कहना है पायल-कृतिका प्रेग्नेंट नहीं हैं. वे प्रेग्नेंसी बेल्ट पहनती हैं. कभी उनका पेट बड़ा लगता है तो कभी छोटा.
कृतिका ने बताया कि उनका पेट कभी कम कभी ज्यादा कपड़ों की वजह से लगता है. वे प्रेग्नेंसी का नाटक नहीं कर रहे हैं.
किसी ने लिखा- ये अपना बेबी बंप घर रखकर आई हैं. दूसरे यूजर्स ने पायल-कृतिका को गिरा हुआ बताया. उन्हें झूठा कहा.
पायल-कृतिका के सपोर्ट में उनके फैंस खड़े हैं. जिस तरह दोनों ने हेटर्स की क्लास लगाई है, उसकी सराहना हो रही है.