22 March, 2023 Photos: Instagram

भूकंप के तेज झटकों से डरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, लगीं चिल्लाने, नजदीक है डिलीवरी डेट

भूकंप के झटकों ने पायल को डराया

बीती रात भूकंप के तेज झटकों ने देशभर के लोगों को हिलाकर रख दिया है. यूट्यूबर अरमान मलिक ने इसे जिंदगी का सबसे बड़ा भूकंप बताया.

भूकंप के तेज झटके महसूस करने के बाद अरमान ने तुरंत व्लॉग बनाया. इस वीडियो में उनकी पत्नी पायल टेंशन में दिखीं.

पायल प्रेग्नेंट हैं. उनकी डिलीवरी डेट नजदीक है. भूकंप महसूस करने के बाद पायल चिल्लाने लगीं.

अरमान ने बताया कि पायल बहुत टेंशन में आ गई है. अरमान मलिक अपने पूरे परिवार और स्टाफ के साथ घर से बाहर निकले.

वीडियो में अरमान और कृतिका बार-बार पायल को टेंशन न लेने की बात समझाते हैं. वे कहते हैं- कुछ नहीं होता, घबरा मत.

पायल को कंफर्टेबल फील कराने के लिए अरमान मलिक पहली पत्नी पायल को गले से भी लगाते हैं.

अरमान वीडियो में कहते हैं- ये बहुत खतरनाक भूकंप है. वे प्रेग्नेंट पायल को हाथ पकड़कर नीचे लेकर जाते हैं.

पायल कहती हैं- इतना गंदा भूकंप मैंने कभी नहीं देखा है. अरमान बताते हैं- जब गोलू-पायल चिल्लाने लगीं तो उन्हें लगा चूहा आया है.

खैर, इस भूकंप ने कईयों का हिलाकर रख दिया है. कमेंट बॉक्स में फैंस ने पायल को मजबूती से काम लेने की सलाह दी है.