28 March, 2023 Photos: Instagram

एक्टर की दूसरी पत्नी ने टाइट ड्रेस में दिखाया बेबी बंप, 3 बार मिसकैरिज के बाद बनेंगी मां

कृतिका ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

यूट्यूबर अरमान मलिक बहुत जल्द तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं. प्रेग्नेंसी फेज में वे दोनों पत्नियों को खूब पैंपर कर रहे हैं.

एक्टर की इंस्टा पर दूसरी पत्नी कृतिका संग फोटोज सामने आई हैं. जिनमें वे पत्नी संग पोज देते दिखे.

फोटोज में कृतिका बॉडी फिटेड ब्राउन ड्रेस में हैं. ओपन हेयर्स, मिनिमल मेकअप में कृतिका स्टनिंग लगीं.

क्योंकि कृतिका की ड्रेस बॉडी फिटेड थी, इसलिए इसमें उनका बेबी बंप और उसका शेप काफी अच्छे से दिखा.

पत्नी के बेबी बंप पर हाथ लगाते हुए अरमान ने कई पोज दिए. एक फोटो में वे कृतिका की आंखों में आंखें डाले दिखे.

अरमान व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जींस में हैंडसम दिखे. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.

अरमान और कृतिका की ये खूबसूरत फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. बहुत जल्द कृतिका अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

अरमान की पहली पत्नी पायल दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. पायल के जुड़वा बच्चे होंगे. अरमान का पहले से एक बेटा भी है.

कृतिका के लिए ये प्रेग्नेंसी स्पेशल है. क्योंकि इससे पहले उनके तीन बार मिसकैरिज हो चुके हैं.

इसलिए इस प्रेग्नेंसी में कृतिका अपना और होने वाले बच्चे का काफी ख्याल रख रही हैं. फैंस को अब बस नन्हे मेहमान का इंतजार है.