6 March, 2023 Photos: Instagram

एक्टर की 'गर्लफ्रेंड' ने घर आकर किया तमाशा, भड़कीं प्रेग्नेंट बीवियां, बोलीं- शर्म नहीं आती

अरमान की जिंदगी में कौन आया?

यूट्यूबर अरमान मलिक की नई गर्लफ्रेंड सामने आई है. व्लॉग में अरमान की इस गर्लफ्रेंड ने खूब हंगामा किया.

अरमान की ये गर्लफ्रेंड अचानक उनके घर आकर अपने सवालों के जवाब मांगती है. इस नए चेहरे को देख दोनों पत्नियां भड़क जाती हैं.

लड़की दावा करती है कि वो अरमान के साथ डेढ़-2 साल से रिलेशन में है. एक्टर इन बातों को मानने से मना करते हैं.

पायल पूछती हैं कैसे उन्हें इनका घर पता है. पायल-कृतिका ने लड़की से चैट्स दिखाने को कहा.

वीडियो में दिखी लड़की अरमान से उनकी जिम में मिली थी. पायल-कृतिका एक्टर पर जमकर बरसती हैं.

लड़की का कहना है कि अरमान 4 दिनों से उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. अरमान दोनों पत्नियों को खुद पर भरोसा करने को कहते हैं.

कृतिका कहती हैं- तुम्हें शर्म नहीं आती. कभी कोई लड़की लाते हो, कभी कोई. पायल अपने बेटे संग घर छोड़कर जाने लगती हैं.

मगर चीकू पापा अरमान के साथ रहने की जिद करने लगता है. पायल-कृतिका दोनों अरमान को घर से निकलने को कहती हैं.

अरमान जैसे ही गेट से बाहर जाने लगते हैं,  खुलासा होता है कि ये सब प्रैंक था. फैंस इस प्रैंक को खूब एंजॉय कर रहे हैं.