24 Dec, 2022

यूट्यूबर ने दो पत्नियों के होते हुए की तीसरी शादी? जानें पूरा सच

यूट्यूबर अरमान मलिक की रियल लाइफ चर्चा में बनी रहती है. उनकी दो पत्नियां हैं. 

सुनने में आया है अरमान ने तीसरी बार शादी कर ली है. इसमें कितनी सच्चाई है जानते हैं.

अरमान का नया व्लॉग सामने आया, जिसके डिसक्रिप्शन में लिखा है- तीसरी वाइफ बोलेगी दुनिया. 

इसे पढ़ लोगों को लगा कि उनकी तीसरी शादी हो गई है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

अरमान की शादी तो हुई है. लेकिन रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील में. म्यूजिक वीडियो में.

व्लॉग में अरमान ने सॉन्ग 'कुछ रातें' की शूटिंग को दिखाया है. व्लॉग के आखिर में अरमान ने सच बयां किया है.

वे कास्ट और क्रू से लोगों को रूबरू कराते हैं. फिर एक्ट्रेस तान्या से फैंस को कुछ बोलने को कहते हैं.

साड़ी में सजी धजी तान्या अपना चूड़ा दिखाती हैं. वे कहती हैं- काम करके बहुत अच्छा लगा. हमारी शादी हुई है म्यूजिक वीडियो में.

तान्या की ये बात सुन अरमान मलिक अपनी हंसी नहीं रोक पाते. तान्या फैंस से शॉक्ड न होने को कहती हैं.