2 Feb, 2023

यूट्यूबर ने की तीसरी शादी!  भड़कीं दोनों प्रेग्नेंट पत्नियां, 'सौतन' को दिया धक्का, कहा- चप्पल मारूंगी

अरमान ने किया पत्नियों संग प्रैंक

यूट्यूबर अरमान मलिक ने एक बार फिर ऐसा कुछ कर दिया है, जिसने सबको शॉक्ड करके रखा है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दो पत्नियों के होते हुए अरमान ने अब तीसरी बार शादी रचा ली है. लगा ना आपको भी जानकर शॉक?

अरमान की इस हरकत ने उनकी दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों को भी झटका दे डाला है. पायल और कृतिका के पैरों तले जमीन खिसक गई है.

वे दोनों अरमान मलिक पर तो भड़की हीं, एक्टर की तीसरी पत्नी को भी खूब खरी खोटी सुनाई, हाथापाई की. अरमान को घर से बाहर निकलने की धमकी दी.

चलिए इससे पहले आपको और झटका लगे. बता देते हैं अरमान ने कोई तीसरी शादी नहीं की है. ये अरमान का प्रैंक है.

एक्टर ने अपनी दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों के साथ प्रैंक किया है. अपने ही घर में रहने वाली लक्ष को अरमान ने अपनी दुल्हन बनाया है.

लक्ष नई नवेली दुल्हन की तरह सजी है. अरमान और लक्ष ने घर के बाहर अपने गले में वरमाला डाली.

अरमान ने पहले से घर के अंदर कैमरा सेट किया था. अंदर घुसते ही लक्ष ने बताया कि वो और अरमान कोर्ट मैरिज करके आए हैं.

पायल और कृतिका, लक्ष के साथ धक्का मुक्की करती हैं. चप्पलों से मारने की बात करती हैं. कृतिका तो पुलिस को कॉल करने वाली थीं.

बहस के बीच पायल की तबीयत खराब होने लगती है और कृतिका रोने लगती है. फिर जाकर सस्पेंस तोड़ते हुए अरमान खुलासा करते हैं ये सब प्रैंक था.

अरमान का ये प्रैंक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स ने कहा- नाइस स्क्रिप्ट. लोगों की हंसी नहीं रुक रही वीडियो देखकर.