22 June 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस के घर पहुंच चुके हैं.
शो शुरू होने से पहले पायल ने अपने गेम को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो गेम जीतने के लिए कौन से पैंतरे अपनाने वाली हैं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पायल ने कहा- कृतिका और मेरी लड़ाई में भी प्यार छिपा है. अगर वो मुझसे पूछे बिना कुछ करती है, तो हमारा झगड़ा होता है. बिग बॉस में भी होगा.
'पर हां हमारी ज्यादा लड़ाई नहीं होगी, क्योंकि हम एक-दूसरे की चीजों को अच्छे से समझते हैं.' पायल का कहना है कि उनकी फैमिली को लगता है कि वो ट्रॉफी जीतकर ही घर आएंगी.
वो कहती हैं- बिग बॉस हाउस के अंदर मैं शो जीतने के लिए हर चीज पूरी शिद्दत से करूंगी. फिर चाहें वो लड़ाई हो या टास्क.
'दूसरी बात ये है कि जब मैं खुशी-खुशी अपने पति की दूसरी शादी बर्दाशत कर सकती हूं, तो बिग बॉस हाउस के अंदर भी कुछ भी झेलने को तैयार हूं.'
पायल ने ये भी कहा कि 'शो जीतने के बाद लोगों की लाइफ बदल जाती है. मेरी लाइफ भी बदलेगी. मेरे लिए ट्रॉफी जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि मैं गेम के लिए अपने चार बच्चों को घर पर छोड़कर आई हूं.'
'मैं यहां सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी जीतने के लिए आई हूं.' पायल बताती हैं- मैं जल्दी किसी से दोस्ती नहीं कर पाती हूं. कृतिका किसी की भी दोस्त बन जाती है.
'हां अगर मैं किसी अनजान लड़की को अपने पति के साथ देखूंगी, तो बर्दाशत नहीं कर पाऊंगी. मैं बहुत इमोशनल हूं, लेकिन प्रैक्टिकल भी हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं गेम के ऊपर दोस्ती को रखूंगी.'