29 March, 2023
Photos: Instagram

2 पत्नियां, आलीशान घर-गाड़ियां, राजा से कम नहीं एक्टर के ठाठ, करोड़ों में नेटवर्थ

अरमान की आलीशान लाइफ

ठाठ-बाट हो तो यूट्यूबर अरमान मलिक जैसे. व्लॉगिंग और टिकटॉक वीडियोज से फेमस हुए अरमान लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.

अरमान की ये किंग साइज लाइफ देख कईयों को उनसे जलन भी होती है. अपनी मेहनत के बलबूते आज अरमान आलीशान जिंदगी जी रहे हैं.

यूट्यूबर की दो पत्नियां हैं. पायल और कृतिका. दोनों से वे बेइंतहा प्यार करते हैं. तीनों मिलकर साथ रहते हैं. पहली पत्नी पायल से अरमान को एक बेटा है.

बहुत जल्द अरमान की दोनों पत्नियां बच्चे को जन्म देंगी. पायल के जुडवां बच्चे होंगे और कृतिका का एक बच्चा होगा. अरमान फिर 4 बच्चों के पिता कहलाएंगे.

अरमान दोनों पत्नियों और बच्चे संग आलीशान घर में रहते हैं. इसका इंटीरियर सुपरब है. अरमान का ये घर काफी स्पेशियस है. टैरेस से शानदार व्यू दिखता है.

अरमान ने पिछले दिनों अपने स्टाफ के लिए भी लग्जरी घर लिया है. ये घर सभी सुख सुविधाओं से लैस है. इसका इंटीरियर ए-वन है.

कभी अरमान छोटे से घर में रहते थे. मगर आज उनका घर लग्जरी होटल से कम नहीं. घर को महंगे आइटम से सजाया गया है.

अरमान का बेडरूम काफी बड़ा है. इसमें एक किंग साइज कस्टमाइज बेड है. इसे खासतौर पर बनवाया गया है. टैरेस पर उन्होंने जिम बनवाया है.

अरमान के यूट्यूब पर 2.62 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी नेटवर्थ 10-15 करोड़ के आसपास है. अरमान ही नहीं उनकी पत्नियां भी कमाती हैं.

अरमान को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. वे यूट्यूबर होने के साथ एक्टर और सिंगर भी हैं. यूट्यूब व्लॉग्स, मॉडलिंग के अलावा वे म्यूजिक वीडियोज में भी काम करते हैं.

अरमान की तरह उनकी पत्नियां भी व्लॉगिंग और एक्टिंग करती हैं. तीनों मिलकर घर चलाते हैं. अरमान की दोनों पत्नियों में बहनों जैसा प्यार है.